पापा, ये क्‍या किया...



शादी के अगले दिन जब मैं पगफेरों के लिए मायके आ रही थी तो रास्‍ते में मेरी मौसी ने मुझसे कहा, "तुम्‍हारे पापा ने तुम्‍हारे लिए एक सरप्राइज रखा है।"
अमूमन पापा के सरप्राइज खतरनाक ही होते हैं इसलिए मैं घबरा गई।
बहुत पूछने के बाद भी न मौसी ने न ही मौसा जी ने कुछ बताया।

कुछ ही मिनटों में मैं घर आ गई। गाड़ी से उतरी ही थी कि वहां मेरे मायकेवालों की भीड़ लगी थी, 
इससे पहले मैं उन सबको देख के भावुक होती मुझे पापा दिख गए।
उनके हुलिए को देखकर मैं बुरी तरह चौंक गई। 

उसके बाद जो हुआ आप खुद ही देख लीजिए। 

घटना 22 फरवरी 2018 की है...

(अपने रिस्‍क पर वीडियो फुल स्‍क्रीन मेें देखिएगा




(फोटो में पिताजी व उप्र कानून मंत्री श्री ब्रजेश पाठक हैं)

Comments

Post a Comment