फेसबुक पर मौत का पैगाम


‍हर अन्य छात्र की तरह आई.आई.एम. बैंगलोर की छात्रा मालिनी मुरमू भी फेसबुक की आदी थीं। फेसबुक पर उनके ७२७ दोस्त थे। उनका बॉयफ्रेंड अभिषेक धन जो कि आई.आई.टी. रूढकी के छात्र हैं, के साथ झगडे के अगले ही दिन जब उन्होने फेसबुक पर अभिषेक का वॉल स्टेटस पढा तो वह बुरी तरह से टूट गईं। अभिषेक ने अपनी वॉल पर साफ लिखा था कि वह मालिनी को छोड चुके हैं। यह पढ कर उनसे रहा नहीं गया और उन्होने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी, साथ ही एक व्हाइट बोर्ड पर यह लिखा हुआ छोड गईं कि अभिषेक ने मुझे धोखा दिया और ये ही बदला लेने का सबसे अच्छा तरीका था। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक मालिनी बहुत ही समझदार थी और ऐसी हरकत की उम्मीद उनसे नही की जा सकती थी।
मालिनी की यह घटना हम सबके लिए एक सीख है। वह अगर चाहतीं तो हौसला रख कर इससे उबर सकती थीं, लेकिन उन्होने बहुत ही सरल व गलत रास्ता अपनाया। ईश्वर ने यह शरीर हमें कठिनाइयों से जूझते हुए जीने के लिए दिया है, इसे समाप्त करना हमारे अधिकार के बाहर है। और यदि हम इसे समाप्त करते हैं तो इसे गलती नहीं बल्कि घोर अपराध कहा जाएगा। अब ये हम पर है कि ईश्वर की इस रचना का हम किस प्रकार उपयोग करते ‍हैं। 

Comments

  1. a person has to be strong... gud xample sasha...keep going ...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts